रथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण: पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Edited By: Agam Tripathi

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर कस्बा लोटन में 27 जून 2025 को आयोजित होने वाली श्री श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क और सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर मयंक द्विवेदी ने थानाध्यक्ष लोटन दिनेश कुमार सरोज के साथ रथ यात्रा के निर्धारित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन एवं भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का गहनता से मूल्यांकन किया गया। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रथ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

क्षेत्राधिकारी सदर ने आयोजकों, मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर रथ यात्रा की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के सम्मान में निकाली जाने वाली यह रथ यात्रा कस्बे की परंपरा का एक गौरवशाली प्रतीक है, जिसमें हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। आपातकालीन सेवाएं, भीड़ नियंत्रण उपकरण और क्यू आरटी टीम भी पूरी तरह से सतर्क और तैनात रहेंगी, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि यह पवित्र धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Also Read: भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा हेतु समन्वय बैठक व संयुक्ता पर गश्त

 

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *