इंदौर हत्याकांड: सोनम और राज ने राजा रघुवंशी की हत्या की, 8 गिरफ्तार

इंदौर/शिलॉन्ग: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि राज ने सोनम के नाम पर कई कंपनियां खुलवाकर उसे बड़ी बिजनेस वुमन बनाने का सपना दिखाया था।

सोनम के माता-पिता, देवीसिंह और संगीता, ने उस पर शादी का दबाव बनाया, जिससे वह राजा रघुवंशी से 11 मई 2025 को शादी करने को मजबूर हुई। शादी के बाद राजा उसे बाधा लगने लगा। इसके बाद सोनम ने राज कुशवाह के साथ मिलकर 23 मई 2025 को मेघालय के वेसॉडॉन्ग फॉल्स में राजा की हत्या कर दी।

पुलिस ने सोनम, राज, तीन सुपारी किलर, और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एक बैग में पांच लाख रुपये, देसी पिस्टल और गहने मिले, जो सबूत जलाने की कोशिश में जला दिए गए। मेघालय पुलिस की SIT जांच में हत्या को दुर्घटना दिखाने की साजिश का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें हिंदू लड़कियों को फँसाओ, उनसे निकाह करके धंधा करवाओ: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी लव जिहाद के लिए मुस्लिम लड़कों को देता था पैसा

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *