शोहरतगढ़: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत परिगवां, ब्लॉक शोहरतगढ़ में 12 दिवसीय होममेड अगरबत्ती मेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), सिद्धार्थनगर और आरोह फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआई आरसेटी की निदेशक श्रीमती भावना जायसवाल, आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री संतोष शुक्ला, RSETI स्टाफ एवं प्रशिक्षु महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदया ने उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा, “यह प्रशिक्षण आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा।” उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की शुभकामनाएं भी दीं।
RSETI संकाय द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में सिर्फ अगरबत्ती निर्माण ही नहीं, बल्कि विपणन कौशल, व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी जाएगी, जिससे महिलाएं स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकें। कार्यक्रम में RSETI के संकाय पवन कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सुनील यादव, ग्राम प्रधान राजेन्द्र शर्मा, समूह सखी पूजा चौधरी, तथा प्रशिक्षु महिलाएं — राधिका, शीतल, ममता, खुशबू, माया, सोनमति, ज्योति, आशा, संगीता, शुभावरुण आदि भी उपस्थित रहीं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न सिर्फ महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर खोल रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।