जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एक अनोखी गिरफ्तारी की, जब फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू को साड़ी-ब्लाउज और घूंघट में अपने घर में छिपा पकड़ा। पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के सदर कोतवाली क्षेत्र में 18 जून 2025 को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चार महीने से फरार दयाशंकर अपने घर में छिपा है। जब पुलिस पहुंची, तो घर ताला बंद था, लेकिन खिड़की से एक “महिला” दिखी। दयाशंकर ने साड़ी पहनकर और इशारों से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि वह घर पर नहीं है। शक गहराने पर पुलिस ने जांच की, तो उसकी चालाकी पकड़ी गई। सीसीटीवी फुटेज में वह घूंघट में पुलिस को चकमा देने की नाकाम कोशिश करता दिखा।
दयाशंकर पर मारपीट, लूट और धमकी के 13 मामले दर्ज हैं। वह पहले उदयपुर में छिपा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। इस अनोखी गिरफ्तारी ने जोधपुर में चर्चा बटोर ली है।
यह भी पढ़ें – जोधा-अकबर की शादी झूठी कहानी, दासी की बेटी से हुआ था विवाह: राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े