हिमाचल की बेटी नीतू पंडित ने रचा इतिहास, 35 टन का ट्रक चलाकर बनी मिसाल

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश की एक युवा लड़की नीतू पंडित ने अपने जज्बे और मेहनत के बल पर एक अनोखा मुकाम हासिल किया है। महज 22 साल की नीतू पंडित ने 35 टन का ट्रक चलाकर एक मिसाल कायम की है।

हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है

नीतू पंडित सरकाघाट के समसौह गांव की रहने वाली हैं और उन्हें हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है। इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ट्रक ड्राइविंग के लिए काफी सुर्खियां सोशल मीडिया पर बटोर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ेंः वक्फ पैनल ने एनडीए सदस्यों द्वारा प्रस्तावित 14 संशोधनों को मंजूरी दी, विपक्ष के 44 को खारिज किया !

नीतू पंडित की उपलब्धि पर बधाई

नीतू पंडित की इस उपलब्धि पर हम उन्हें बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उन्हें बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित करती है। live24indianews

Share in Your Feed

One thought on “हिमाचल की बेटी नीतू पंडित ने रचा इतिहास, 35 टन का ट्रक चलाकर बनी मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *