पलवल, 8 मई 2025 | संवाददाता पलवल
पलवल,हरियाणा: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा (32) शहीद हो गए। वह सेना की 5 मीडियम यूनिट, आर्टिलरी डिवीजन में तैनात थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट में हुई इस फायरिंग में दिनेश गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।
सीएम और नेताओं का शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “दिनेश की शहादत पर पूरे देश को गर्व है।” कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके बलिदान को सलाम किया। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
परिवार में शोक की लहर
आजतक की टीम ने शहीद के गांव में उनके परिजनों से बात की। पिता दयाचंद शर्मा ने बताया कि उनके पांच बेटों में से तीन सेना में हैं। दिनेश सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाई और चचेरा भाई मुकेश (मेडिकल विंग) भी सेना में हैं। मुकेश ने बताया कि दिनेश ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की गोलीबारी में घायल हुए। छोटे भाई पुष्पेंद्र ने कहा कि दो दिन पहले दिनेश ने घरवालों से बात की थी।
दोस्त की आखिरी बात
दिनेश के दोस्त प्रदीप ने बताया कि ऑपरेशन से पहले रात 10:30 बजे दिनेश ने फोन पर बात की थी। रात 3 बजे उनका कॉल आया, लेकिन प्रदीप रिसीव नहीं कर पाए। सुबह साथी ने बताया कि गोलीबारी में दिनेश शहीद हो गए। दिनेश अपनी पत्नी सीमा, दो बच्चों और गर्भवती पत्नी को छोड़ गए। गांव में शोक की