सिद्धार्थनगर 25 नवम्बर 2025:
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज क्षेत्राधिकारी इटवा श्री सुबेन्दू सिंह द्वारा थाना गोल्हौरा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना परिसर के विभिन्न महत्वपूर्ण इकाइयों का जायजा लिया जिसमें मालखाना शस्त्रागार थाना कार्यालय महिला हेल्पडेस्क साइबर हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय थाना मेस और बैरक शामिल रहे। उन्होंने सभी रजिस्टरों की जांच कर कार्यप्रणाली की प्रगति का परीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
क्षेत्राधिकारी ने साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता सहित थाने पर तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण से थाने की कार्यकुशलता और अनुशासन व्यवस्था को और मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
