सिद्धार्थनगर। आगामी पर्व बारावफात को सकुशल एवं शांति-व्यवस्था के साथ मनाने के उद्देश्य से थाना इटवा परिसर में शांति समिति की गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी इटवा एवं उप जिलाधिकारी इटवा भी मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बारावफात का पर्व शांति एवं अनुशासन के साथ मनाया जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दी जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उप जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता के साथ मिलकर हर स्तर पर सहयोग करेगा ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक धर्मगुरु व्यापारी ग्राम प्रधान एवं अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए पर्व को मनाएंगे।
