लखनऊ:पुलिस मुख्यालय में आज का दिन उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार के लिए गर्व का अवसर बन गया जब अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं पुलिस उपाधीक्षक सुश्री दीप्ति शर्मा का भव्य सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने दीप्ति के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी अनुशासन निष्ठा और विश्वस्तरीय उपलब्धियां हर पुलिसकर्मी और प्रदेश की हर बेटी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर आईजी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दीप्ति शर्मा के करियर की प्रमुख उपलब्धियों शुरुआती संघर्ष अंतरराष्ट्रीय मंच पर निर्णायक प्रदर्शन विश्व कप में योगदान और निरंतर उत्कृष्टता का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभागार तालियों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में दीप्ति शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खेल-प्रोत्साहन नीतियों और स्पोर्ट्स कोटा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने उन्हें न सिर्फ अवसर दिया बल्कि वर्दी में सेवा का सम्मान भी प्रदान किया।
कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया जब पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने उनसे उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे। दीप्ति के सरल, प्रेरक और स्नेहपूर्ण उत्तरों ने बच्चों के चेहरों पर नई ऊर्जा भर दी मानो एक विश्व चैंपियन अपने अनुभवों से नई पीढ़ी को मार्ग दिखा रही हो।
रिपोर्टर: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
