सिद्धार्थनगर।
दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत प्रदेशभर में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी प्राप्त कर समस्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में रहकर संवेदनशील स्थानों बाजारों धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण करें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करें और आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करें।
इसी क्रम में आज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को जनपद सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा कस्बा बर्डपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान टीम ने संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं वाहनों की सघन चेकिंग की तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि जनपद में सतर्कता के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज सतर्क रहें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं और सीसीटीवी निगरानी को प्रभावी बनाएं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए गए।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एटीएस क्यू आरटी बम निरोधक दस्ते डॉग स्क्वॉड एवं यूपी-112 की टीमें भी सक्रिय मोड में रखी गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
> “जनता सतर्क रहे लेकिन अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।”
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर
रिपोर्टर: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
