मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में एक सनसनीखेज घटना ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया। यहां 20 वर्षीय मुस्लिम महिला फरहीन का हिजाब जबरन उतार दिया गया और उनके साथ आए हिंदू सहकर्मी सचिन पर भीड़ ने हमला किया। दोनों उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी हैं और लोन की किस्त जमा कर सुजडू से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति फरहीन का हिजाब उतारता और अन्य लोग दोनों पर हमला करते दिख रहे हैं।
दर्जी वाली गली में रोका, की गाली-गलौज
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 4:00 से 4:30 बजे के बीच फरहीन और सचिन को दर्जी वाली गली में 10-12 लोगों के समूह ने रोका। फरहीन की मां फरहाना के कहने पर वह सचिन के साथ गई थीं। भीड़ ने उन पर सांप्रदायिक टिप्पणियां कीं, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित थाने ले गई। वायरल वीडियो ने घटना को सुर्खियों में ला दिया।
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर: हलाला के बाद फिर दिया तीन तलाक, पीड़िता ने मांगी इंसाफ
पुलिस की कार्रवाई, 6 लोग हिरासत में
मुजफ्फरनगर सिटी सर्किल ऑफिसर राजू कुमार साव ने बताया कि फरहीन की शिकायत पर मामला दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में तनाव बढ़ा दिया है, और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।