Edited By: Agam Tripathi
जनपद सिद्धार्थनगर: चिल्हिया पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और तत्परता का परिचय देते हुए ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है। थाना क्षेत्र के गौहनिया चौराहे पर गिरा हुआ पर्स और मोबाइल महज 30 मिनट के भीतर बरामद कर पीड़ित को लौटाया गया। पुलिस की इस तत्परता और ईमानदार कार्यशैली से पीड़ित मोहम्मद सुहेल के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाना क्षेत्र के दूल्हा चौराहा निवासी मोहम्मद सुहेल पुत्र मोहम्मद इब्राहिम अपनी पत्नी के साथ इटवा से लौट रहे थे। सुबह लगभग 8:30 बजे गौहनिया चौराहे के पास उनकी पत्नी का पर्स गिर गया, जिसमें ₹5700 नकद और एक रेडमी मोबाइल फोन था।
पर्स और मोबाइल के गिरने की सूचना उन्होंने मौखिक रूप से थानाध्यक्ष चिल्हिया श्री रामदेव को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामदेव ने बिना देर किए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज के आधार पर दिनेश चौबे निवासी बूढ़ापार को पहचान कर उसके पास से पर्स और मोबाइल बरामद किया गया।
महज आधे घंटे में कार्रवाई पूरी करते हुए सुबह 9 बजे थानाध्यक्ष ने मोहम्मद सुहेल को संपर्क कर थाना बुलाया और उनके पर्स व मोबाइल को विधिवत सुपुर्द कर दिया। अपनी अमानत पाकर भावुक हुए मोहम्मद सुहेल ने चिल्हिया पुलिस और विशेष रूप से थानाध्यक्ष रामदेव का हृदय से आभार जताया।
इस दौरान कांस्टेबल सुनील कुमार, सिकंदर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। आम जनता में इस सराहनीय कार्य की खूब चर्चा है, वहीं चिल्हिया पुलिस की छवि और अधिक मजबूत हुई है।
Also Read- पति ने धोया पत्नी की मांग का सिंदूर, प्रेमी से मंदिर में कराई शादी; जहर देने का आरोप