मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Edited By: Agam Tripathi

गोरखपुर: प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सेवा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जनसमस्या का स्थायी समाधान तय समयावधि में सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक लेना अनिवार्य किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें वास्तविक लाभ मिला है या नहीं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुंचे।

जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं मुख्यतः स्वास्थ्य, राजस्व, रोजगार, पुलिस, एवं सामाजिक योजनाओं से संबंधित थीं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने प्राथमिकता से संज्ञान में लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, “जनता की सेवा ही हमारे शासन का मूल मंत्र है। हम सबका उत्तरदायित्व है कि जरूरतमंदों को समय से न्याय और सहायता मिले।”

जनता दर्शन कार्यक्रम जनसंपर्क और समस्याओं के समाधान की दिशा में एक मजबूत कड़ी के रूप में लगातार प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *