प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस कमिश्नरों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि,

> प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का माहौल हर हाल में बना रहना चाहिए। पिछले आठ वर्षों में सभी धर्मों के पर्व-त्योहार शांति और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न हुए हैं। इस परंपरा को हर कीमत पर बनाए रखना होगा।

योगी जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें, फील्ड में सतत उपस्थिति रखें, और शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी अलर्ट मोड में रहे। सोशल मीडिया की निगरानी तेज हो और अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्यवाही हो।

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, रेखा गुप्ता, डीजीपी उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव गृह, डीएम लखनऊ, पुलिस कमिश्नर लखनऊ समेत तमाम उच्चाधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे।

प्रदेश सरकार की ओर से साफ संदेश है— शांति में खलल डालने वालों के लिए कोई जगह नहीं, त्योहारों में हर नागरिक को सुरक्षा और सम्मान का अहसास हो।

यह भी पढ़ें –यूपी में 24 घंटे में 10 एनकाउंटर: 8 शहरों में ऑपरेशन लंगड़ा, हिस्ट्रीशीटरों में दहशत

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *