जनसमस्याओं को लेकर भाकियू ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में समाधान की मांग, आंदोलन की चेतावनी

सीतापुर/सिधौली:  भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा सिधौली तहसील क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को एक मांगपत्र सौंपा गया। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष मोहम्मद अतीक के नेतृत्व में, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आरती राठौर की उपस्थिति में सौंपा गया। संगठन ने प्रशासन को 15 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान की समयसीमा दी है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन में संगठन ने निम्न प्रमुख मांगें रखीं:

  1. सड़क व जलभराव की समस्या: मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर स्थित विमलनाथ महिला महाविद्यालय के पश्चिम दिशा में अब तक पक्की सड़क नहीं बनी है। बारिश के मौसम में जलभराव से क्षेत्रवासी व स्कूली बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नाली व पक्की सड़क निर्माण की मांग की गई।

  2. बिजली व्यवस्था में सुधार: मोहल्ले में बिजली के पोल मानक दूरी से अधिक पर लगे हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। संगठन ने नए पोल लगाए जाने तथा खुले तारों के स्थान पर केबल बिछाए जाने की मांग की। साथ ही, 100 से 80 मीटर की दूरी तक फैली जोड़-गांठ वाली पुरानी केबल को हटाने की मांग भी उठाई गई।

  3. आवास योजना का लाभ नहीं: मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर के गरीब किसान व मजदूर परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे हैं। इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। संगठन ने मोहल्ले में व्यापक सर्वे कर आवास उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

  4. खतरनाक हाई वोल्टेज लाइन: करीब एक दर्जन मकानों के ऊपर से 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। संगठन ने इन तारों को हटाकर भूमिगत केबल डाले जाने की मांग की।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिधौली ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद अतीक (जिलाध्यक्ष), आरती राठौर (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष), अंसार आलम (तहसील अध्यक्ष), मुस्लिम (ब्लॉक अध्यक्ष), गुफरान गाजी (जिला प्रभारी), फहीम खान (तहसील उपाध्यक्ष), राम नरेश, जुम्मन, मकसूद, नसीरुद्दीन शाह, अलीमुन, लतीफ, इसरार सहित बड़ी संख्या में किसान व मजदूर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- महंत बालकदास प्रदेश मंत्री एवं अभिषेक सिंह पुनः बने जिलाध्यक्ष

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *