सिद्धार्थनगर।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर अम्बेडकर सभागार में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा• राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ•प्र• सरकार श्री दयाशंकर मिश्र दयालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि मा• दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा
> बिरसा मुंडा केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे बल्कि आदिवासी अस्मिता संस्कृति और आत्मसम्मान के प्रतीक थे। उन्होंने अंग्रेजों की जमींदारी और राजस्व व्यवस्था के खिलाफ आदिवासी समाज को संगठित कर महाविद्रोह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके बलिदान को याद करते हुए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरदार पटेल और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलकर समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा सुखराम गौड़ ने बिरसा मुंडा के समाज सुधारक रूप को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा नशामुक्ति और सामाजिक समानता का संदेश दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की इस पावन धरती पर बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर यह आयोजन गौरव का विषय है। उ•प्र• सरकार द्वारा सभी विधानसभाओं में इस अवसर पर जनजागरण कार्यक्रम व पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति हीरालाल गौड़ जिला उपाध्यक्ष विनीत कमलापुरी जिला महामंत्री विपिन सिंह मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय फतेबहादुर सिंह अजय उपाध्याय गगन श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
📝 रिपोर्ट:अर्जुन अग्रहरी Live 24 India News सिद्धार्थनगर
