भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग: विनीत जिंदल बोले- पहलगाम हमले के बाद शहीदों का अपमान होगा मुकाबला

नई दिल्ली : एशिया कप 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को प्रस्तावित क्रिकेट मैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इंटरनेशनल हिंदू सेवा संघ के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मैच को रद्द करने की मांग की है।

विनीत जिंदल ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या की थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरना उन शहीदों का अपमान होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सीमा पर हमारे जवान और नागरिक लगातार पाक प्रायोजित आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं, तब ऐसे देश से खेल के माध्यम से दोस्ताना संदेश देना उचित नहीं।

जिंदल ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बीसीसीआई को निर्देश दे कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय या बहुपक्षीय खेल भागीदारी से परहेज किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत की जनता का भी यही भाव है कि जो देश आतंक का समर्थन करता है, उससे कोई भी संबंध नहीं रखा जाए — चाहे वह कूटनीतिक हो या खेल से जुड़ा।

इस मुद्दे पर अब तक सरकार या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है।

यह भी पढ़ें – भारत, वेस्टइंडीज से इंग्लैंड तक: मशहूर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोपों का सिलसिला, थॉमस पार्टे पर बलात्कार के 5 मामले दर्ज

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *