मा• प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के मद्देनज़र 23 नवम्बर रात्रि 11:00 बजे से 26 नवम्बर रात्रि 8:00 बजे तक सिद्धार्थनगर से अयोध्या लखनऊ की ओर जाने वाले भारी एवं मालवाहक वाहनों ट्रक ट्रैक्टर DCM आदि के लिए विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की अपील की है।
रूट डायवर्जन विवरण
1️⃣ गोरखपुर → लखनऊ मार्ग
गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन
खलीलाबाद → नन्दौर थाना बखिरा, संतकबीरनगर → थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर → माधव तिराहा → बासी पुलिस बूथ → पथरा बाजार → बैदौला चौराहा → बेवा थाना डुमरियागंज → उतरौला बलरामपुर मार्ग से जाएंगे।
2️⃣ बस्ती → लखनऊ मार्ग
बस्ती से आने वाले वाहन
बड़ेवन ओवरब्रिज ऊपर से डायवर्ट → ओवरब्रिज के नीचे → मनौरी → थाना सोनहा बस्ती → बेवा डुमरियागंज → भड़रिया भवानीगंज → उतरौला बलरामपुर मार्ग से जाएंगे।
3️⃣ लखनऊ → गोरखपुर मार्ग
लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहन
बाराबंकी → थाना जरवल रोड बहराइच → थाना कर्नलगंज गोण्डा → उतरौला → भड़रिया भवानीगंज → बेवा डुमरियागंज → पथरा बाजार → बासी पुलिस बूथ → माधव तिराहा → खेसरहा → थाना बखिरा संतकबीरनगर होते हुए आगे बढ़ेंगे।
4️⃣ महराजगंज उसका बाजार मोहाना → अयोध्या लखनऊ मार्ग
इन क्षेत्रों से अयोध्या लखनऊ जाने वाले वाहन
बासी पुलिस बूथ → पथरा बाजार → बैदौला चौराहा → बेवा (शडुमरियागंज → उतरौला बलरामपुर के रास्ते जाएंगे।
5️⃣ बढ़नी शोहरतगढ़ → अयोध्या लखनऊ मार्ग
बढ़नी और शोहरतगढ़ से जाने वाले भारी वाहन
ढेबरुआ → इटवा → बेवा डुमरियागंज → उतरौला बलरामपुर मार्ग से अपने गंतव्य पर जाएंगे।
6 महत्वपूर्ण नोट
👉 यह रूट डायवर्जन आकस्मिक सेवाओं के वाहन एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड पुलिस वाहन और स्कूली वाहनों पर लागू नहीं होगा।
रिपोर्टर : अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
