अगया व टड़िया में चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान सरकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ 14 नवंबर 2025 शुक्रवार

शासन की मंशा के अनुरूप गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत शोहरतगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत अगया और टड़िया में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अगया गांव में कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव कुंवर कन्नौजिया ने की, जबकि टड़िया गांव में चौपाल का संचालन सचिव संदीप सरोज ने किया।

🔹 सरकारी योजनाओं की जानकारी स्वच्छता पर जोर

सचिवों ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं स्वच्छता अभियान शौचालय उपयोग पीएम आवास मनरेगा किसान सम्मान निधि फैमिली आईडी पेंशन योजनाएं आदि पर विस्तार से जानकारी दी।

ग्रामीणों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके लिए जारी QR कोड पर नागरिक अपने सुझाव भेज सकते हैं।

🔹 RBI प्रतिनिधि ने दिया आर्थिक साक्षरता का प्रशिक्षण

आरबीआई प्रतिनिधि संतोष शुक्ला ने चौपाल में लोगों को महत्वपूर्ण योजनाओं और सुरक्षा उपायों पर जागरूक किया। उन्होंने विस्तार से बताया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना योजना

जीवन ज्योति बीमा

अटल पेंशन योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

साइबर क्राइम से बचाव

बैंकिंग व बीमा जागरूकता

ग्रामीणों को इन योजनाओं का समय पर लाभ उठाने का आग्रह किया गया।

🔹 ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं समाधान के निर्देश

चौपाल के दौरान राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड पेंशन पीएम आवास व्यक्तिगत शौचालय मनरेगा किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं में आने वाली दिक्कतों पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।

🔹 प्रमुख लोग रहे मौजूद

अगया चौपाल में

सचिव कुंवर कन्नौजिया प्रधान सुभाष यादव, पंच  गुलाम चौहान शिवपूजन जुगुनू शंभू प्रेम सागर कंटू छेदी आदि शामिल रहे।

टड़िया चौपाल में

सचिव संदीप सरोज प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार अजय कुमार पंचायत सहायक रोजगार सेवक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *