शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को शोहरतगढ़ नगर वासियों द्वारा कैंडल मार्च व पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया। नगर के राम जनकी मंदिर मंदिर होते हुए तिरंगा चौराहा नगर पंचायत गली से भारत माता चौक प्रेम गली होते हुए पुलिस बूथ होते हुए लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
और आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। कार्यक्रम मे मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, व्यापार मंडल शैलेंद्र कौशल, मनोज गुप्ता, रामसेवक, नंदू गॉड, मनोज मित्तल, किशोरी लाल, महावीर वर्मा, नीलू रुंगटा, जयप्रकाश बर्मा, दिलीप वर्मा, भोला, सहित बड़ी सख्या मे नगर वासी उपस्थित रहे।
सुरक्षा-व्यवस्था की कमान थाना शोहरतगढ़ के इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, कस्बा इचार्ज राम शंकर पांडेय, हरी लाल यादव, हेड कांस्टेबल बबलू सिंह आदि के नेतृत्व में संभाली गई। पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।