क्या बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट की आहट है ?

Share in Your Feed

बांग्लादेश। बांग्लादेश में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। डॉ. युनुस की अगुवाई में बांग्लादेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है राजनीतिक अस्थिरता, खराब कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यक समुदाय पर कट्टरपंथियों के बढ़ते हमले।

अब तो खुद बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मान ने देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर मंडराते खतरे को लेकर सीधी चेतावनी दे दी है।

https://twitter.com/kaankit/status/1894434273308152154?t=vU3si4mjpZ9pNwqWAMl-Qw&s=19

बांग्लादेश के सेना प्रमुख कह रहे हैं कि “मैं अभी आगाह कर रहा हूँ, ताकि बाद में कोई यह न कहे कि मैंने पहले क्यों नहीं चेताया!” क्या सेना सरकार की नाकामी को देखते हुए कोई कदम उठा सकती है?

देश में कानून-व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं, और सरकार की पकड़ कमजोर। live24indianews


Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *