Mahrajganj: आप पार्टी का निचलौल तहसील पर प्रदर्शन

Share in Your Feed


निचलौल: आम आदमी पार्टी (आप) Aap के कार्यकर्ताओं ने आज महराजगंज जिले के निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से दो सूत्री ज्ञापन तहसीलदार निचलौल को सौंपा।

हजारों महिलाओं और बुजुर्गों के पेंशन आवेदन लंबित।

प्रमुख मांगे

  • महाराजगंज समाज कल्याण विभाग में हजारों महिलाओं का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का आवेदन पत्र कई वर्षों से लंबित है। उनके खाते में तत्काल योजना की धनराशि भेजी जाए।
  • वृद्धा पेंशन का आवेदन पत्र हजारों की संख्या में समाज कल्याण विभाग कार्यालय महाराजगंज में कई वर्षों से लंबित है। बुजुर्गों के खाते में तत्काल पेंशन का पैसा भेजा जाए।

इसे भी पढ़ें : Maharajgnj: सुहागरात से पहले ही दुल्हन फरार, लाखों के जेवरात भी ले उड़ी #live24indianews

Mahrajganj news nichlaul Nichlaul news Latest News Maharajganj
प्रदर्शन में शामिल लोगो की ( फाइल फोटो )

चेतावनी

आप नेता जाहिद अली ने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए, अन्यथा पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
प्रदर्शन में शामिल : प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव, दशरथ, राजू भारती, जहांगीर, शमसुद्दीन, रज्जाक, संपूर्णानंद, सादिक, अलुगु चौधरी, राजवंशी, जगवंत, सफी, इंद्रजीत, इशहाक, तैयब, नाजीर, गीता देवी, अब्बास, परमानंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट : अश्वनी दुबे ( महाराजगंज ) live24indianews.com


Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *