भारत और फ्रांस के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती India – France

Share in Your Feed

पिनाका रॉकेट लॉन्चर की खरीद पर हुई डील पक्की

भारत। फ्रांस ने भारत से पिनाका रॉकेट लॉन्चर खरीदने के लिए एक महत्वपूर्ण डील की है। इस डील के साथ ही, दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह डील दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देगी

रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष में सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया, आतंकवाद, यूरोप समेत कई मुद्दों पर अपने-अपने विचार साझा किए।

दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध

फ्रांस और भारत के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दों पर फ्रांस हमेशा भारत के पक्ष में खड़ा रहा है। यह डील दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाएगी। #live24indianews

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प द्वारा स्टील पर 25% टैरिफ लगाने से भारत को डंपिंग और मूल्य निर्धारण के दबाव का डर है।

#live24indianews लाईव24इंडिया न्यूज़।


Share in Your Feed

One thought on “भारत और फ्रांस के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती India – France

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *