शोहरतगढ़ : विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिला खुर्द में गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान निकालने के उद्देश्य से चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सचिव गौरव श्रीवास्तव तथा राम सिंह ने संयुक्त रूप से की। दोनों अधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।
चौपाल में वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन पीएम आवास योजना व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और गरीब कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं का सही लाभ पाने हेतु जागरूक किया गया।
में
सचिव गौरव श्रीवास्तव और राम सिंह ने ग्रामीणों से स्वच्छता को प्राथमिकता देने और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर लेने की अपील भी की।
चौपाल में प्रमुख रूप से
संतोष कुमार शुक्ला RBI
अमन शर्मा ब्लॉक ऑफिसर मानव संसाधन व महिला विकास संस्थान
संतोष कुमार रोजगार सेवक
सत्य प्रकाश यादव पंचायत सहायक
बाल गोविन्द राजेश सफाई कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और अधिकारियों ने मौके पर ही कई बिंदुओं पर समाधान किया।
रिपोर्ट: अर्जुन अग्रहरि लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थनगर
