सिद्धार्थनगर 9 नवम्बर 2025:
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शोहरतगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत 82 सीआरपीसी की नोटिस की तामीला कराई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना शोहरतगढ़ पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 283/2020 धारा 366/376 से संबंधित अभियुक्त सफीक उर्फ मोनू पुत्र जलील निवासी ग्राम सेमरा थाना शोहरतगढ़ के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी की आदेशिका निर्गत की गई थी।
पुलिस टीम ने रविवार को अभियुक्त के गांव में ढोल नगाड़ा डुग्गी बजाकर मुनादी कराई और गांव मोहल्ले व चौराहों के दृश्यमान स्थलों पर नोटिस चस्पा करते हुए नियमानुसार कार्यवाही पूरी की।
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार अग्रहरी लाइव 24 इंडिया न्यूज़ सिद्धार्थ नगर
