सिद्धार्थनगर 4 अगस्त 2025:
मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा 15वां राष्ट्रीय अंगदान दिवस गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बलराम सिंह IAS मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर रहे। उन्होंने अंगदाता को सम्मानित किया और अंगदान जैसे महान कार्य की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का अंगदान कई लोगों को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस अभियान से जुड़ने की अपील की और आयोजन के लिए प्राचार्य व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नौशाद आलम को बधाई दी।
इस अवसर पर स्मिता मिश्रा आशा U H T C रामनगर दुर्गावती शुक्ला, मनीषा सिंह LT U H T C और प्रतिज्ञा उपाध्याय (आशा, USDC) ने स्वयं अंगदान की शपथ ली, जो कि समाज के लिए प्रेरणादायक कदम है। इनके साथ इस वर्ष कुल 4 नए पंजीकरण हुए, जिससे जिले में अंगदान की प्रतिज्ञा करने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
NOTTO पोर्टल के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले से अब तक कुल 35 अंगदान पंजीकरण दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश अंगदान में सातवें स्थान पर है जो कि राज्य में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सकारात्मक है।
कार्यक्रम में मेडिकल छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयोजन का सफल नेतृत्व सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया।