विदाई समारोह का हुआ आयोजन

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़ खंड विकास अधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ में गुरुवार को बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह, तहसीलदार अजय कुमार प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमित कुमार यादव उपजिलाधिकारी मनोज संदीप सिंह सुनील सिंह पंकज चौबे एडीओ पंचायत रामबदल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त बीडीओ को फूलमाला पहनाकर उपहार भेंटकर तथा ढोल-नगाड़ों के साथ विदाई दी।

साथ ही श्रावस्ती जनपद से स्थानांतरित होकर आए नवागत बीडीओ चंद्रभूषण तिवारी का स्वागत किया गया। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही लोगों से सहयोग की अपील की और ग्राम पंचायत व क्षेत्र के बेहतर विकास का आश्वासन दिया।

सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और कहा कि सभी के आपसी सहयोग और सामंजस्य से ही विकास संभव है।

इस अवसर पर पीयूष मिश्रा पंकज चौबे कुमार मिथिलेश उपाध्याय सुमन पटेल राजकुमार अजय भारती, संदीप सरोज कामेश्वर मिश्रा गौरव श्रीवास्तव कुंवर कनोजिया राजू सिंह रामविलास अब्दुल गफ्फार मुकेश कुमार राकेश गोंड अमरनाथ श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *