नई दिल्ली : गाजा में संघर्ष विराम की कोशिशों के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर पहुंचे। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिनर के दौरान मुलाकात में नेतन्याहू ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की जानकारी दी।
नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल कमेटी को भेजा गया नामांकन पत्र सौंपते हुए कहा कि वह इस पुरस्कार के सही हकदार हैं। उन्होंने कहा, “मैं आपको वह पत्र देना चाहता हूं जिसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।”
बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इजराइल और अमेरिका साथ मिलकर उन देशों की तलाश कर रहे हैं जो फिलिस्तीनियों को एक बेहतर भविष्य देने में मदद कर सकें। इस मुलाकात को वैश्विक राजनीति में एक अहम संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें – जयशंकर ने वाशिंगटन में खारिज किया ट्रंप का दावा: भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं