नहर में मिले नेपाली नागरिक के शव से सनसनी,नशे की हालत में डूबने की आशंका

Edited By: Agam Tripathi

Siddharth Nagar News:  बुद्धवार दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम बगहवा थाना शोहरतगढ़ के अंतर्गत उत्तर दिशा में स्थित सरयू कैनाल (बड़ी नहर) में एक अज्ञात शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पर चौकी खूनुवा व थाना शोहरतगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया।

शव की पहचान रूढ़े मिश्रा (उम्र लगभग 46 वर्ष) पुत्र तीरथ, निवासी ग्राम मुडिला, थाना तौलीहवा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पहचान की पुष्टि की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक लंबे समय से नशे का आदी था। इसके अतिरिक्त, उनका बड़ा पुत्र दो माह पूर्व आत्महत्या कर चुका था और पत्नी लगभग 10 वर्ष पूर्व उन्हें छोड़कर चली गई थी। इन पारिवारिक परिस्थितियों ने मृतक को मानसिक रूप से भी प्रभावित किया था।

स्थानीय लोगों और परिजनों की मानें तो मृतक संभवतः नशे की हालत में नहर में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रथमदृष्टया मामला दुर्घटनावश डूबने से मृत्यु का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- जनपद सिद्धार्थनगर में एंटी रोमियो स्क्वॉड की सघन चेकिंग, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा पर विशेष जोर

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *