Edited By : Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील शोहरतगढ़ में आज दिनांक 21 जून 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़, और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान जनता द्वारा प्रस्तुत किए गए शिकायती प्रार्थना-पत्रों को प्रशासन ने गंभीरता से सुना। जनता की समस्याओं में भूमि विवाद, सड़क व नाली की खराबी, स्वास्थ्य सेवाओं में असुविधा, सरकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें, और अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इन सभी शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अधिकारी, तहसील क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक एवं थाना प्रभारी भी इस जनसुनवाई में मौजूद रहे और उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस आयोजन से स्पष्ट हुआ कि प्रशासन जनता के निकट है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का संकल्पित है। इस तरह के समाधान दिवस से जनता को सरकारी सेवाओं का बेहतर अनुभव प्राप्त हो रहा है और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।
समाधान दिवस का उद्देश्य था:
जनता की समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाना
समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान को सुनिश्चित करना
प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना
Also Read: सीमा सुरक्षा को लेकर ढेबरुआ POLICE व SSB की संयुक्त बैठक व पैदल गश्त जनपद: सिद्धार्थनगर