सीमा सुरक्षा को लेकर ढेबरुआ POLICE व SSB की संयुक्त बैठक व पैदल गश्त जनपद: सिद्धार्थनगर

Edited By: Agam Tripathi

जनपद, सिद्धार्थनगर: भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर आज क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ श्री सुजीत कुमार राय द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उन्होंने थाना ढ़ेबरुआ पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की, जिसके बाद सीमा क्षेत्र में संयुक्त पैदल गश्त भी की गई।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस बैठक व गश्त का प्रमुख उद्देश्य भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना, दोनों बलों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना, और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना था।

sidharthnagar news
गस्त करते हुए पुलिस अधिकारी

संयुक्त बैठक व गश्त में एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

इस तरह की संयुक्त कार्रवाइयों से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास मिलता है और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने में मदद मिलती है।

Also Read: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *