Edited By: Agam Tripathi
जनपद सिद्धार्थनगर: पुलिस लाइन सभागार कक्ष में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के अंतर्गत पुलिस पेंशनर्स की एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने की।
गोष्ठी में पेंशनरों की समस्याएं और सुझावों को गंभीरता से सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित पेंशनर्स को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाएगा।
डॉ. महाजन ने पेंशनर्स से आग्रह किया कि वे अपने गांव या क्षेत्र में बीट पुलिस अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, जिससे पुलिस व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके। इसके साथ ही साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को लेकर भी सभी को सतर्क किया गया और स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी या गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
गोष्ठी में यह भी अनुरोध किया गया कि पेंशनर्स पुलिस की कार्यशैली को लेकर जनसामान्य से फीडबैक लेते रहें और आवश्यक सुझाव संबंधित अधिकारियों को देते रहें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अरुण कांत सिंह, प्रतिसार निरीक्षक बी. एन. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गोष्ठी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
Also Read: खोया हुआ मोबाइल-पर्स लौटाकर चिल्हिया पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पीड़ित ने जताया आभार
