नल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों का हुआ फर्जी भुगतान

Edited By: Agam Tripathi

ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान सरकारी धन को हड़पने पर आमादा

बिसवां, सीतापुर।  विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में महा भ्रष्टाचार पनपा बना चर्चा का विषय, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जहांगीराबाद में ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान ने नल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों का फर्जी बिल वाउचर बनाकर सरकारी धन राशि का हो गया बंदर बांट।

सूत्रों ने यह भी बताया कि नल मरम्मत रिबोर के नाम पर तथा प्रशासनिक व्यय,नाली पर पत्थर रखवायी के नाम पर लाखों रुपयों का भुगतान ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव के द्वारा फर्जी बिल वाउचर बनाकर निकाल लिया गया। नल मरम्मत के नाम पर 86,700 रुपए का फर्जी बिल वाउचर बनाकर बंदर बांट कर लिया गया। ग्रामीणों से पूछने पर अन्य जानकारी मिल रही है यदि सभी हुए विकास कार्यों पर जमीनी स्तर से उच्च स्तरीय जांच हो जाएं तो बहुत बड़ा महा घोटाला निकलेगा लोगों ने यह भी बताया कि नालियां गंदगी से भरी पड़ी है गंदा पानी बह रहा है बदबू फैल रही है लोग बीमार हो रहे हैं। लेकिन विकास कार्य नहीं हो रहा है सिर्फ फर्जी तरीके से सरकारी धन निकाला जा रहा है।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *