Maharajganj News: पुलिस अधीक्षक, महराजगंज के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल अधिकारी, साइबर क्राइम) के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना, महराजगंज ने साइबर ठगी के शिकार 7 पीड़ितों के कुल 2,56,240 रुपये उनके खातों में वापस करवाए। मई माह में चलाए गए साइबर फ्रॉड के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
ठगी का तरीका:
साइबर ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी लिंक के जरिए पीड़ितों को ठगा, उनके पर्सनल डेटा हैक किए और ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया।पीड़ितों का विवरण:मोहन अग्रहरी (लेदवा, थाना सिंदुरिया) – 12,640 रुपयेपवन कुमार श्रीवास्तव (पचरुखिया, थाना भिटौली) – 41,600 रुपयेनेहा भारती (बारागगाढा, थाना कोतवाली) – 25,000 रुपयेअमिना खातुन (नौसागर खास, थाना बृजमनगंज) – 50,000 रुपयेशशांक मौर्या (थाना कोतवाली) – 50,000 रुपयेगिरीश चौरसिया (नेता सुरहुरवा, थाना कोतवाली) – 22,000 रुपयेहरिओम जायसवाल (महेन्द्र नगर, थाना नौतनवा) – 30,000 रुपयेनोट: प्रेस नोट में रमेश कुमार (कुशीनगर) का उल्लेख है, लेकिन सूची में केवल 7 पीड़ितों की राशि का योग 2,56,240 रुपये है। संभवतः यह आठवां नाम त्रुटिवश शामिल हुआ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक, महराजगंज के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए थे। उनके निर्देश पर साइबर क्राइम थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त राशि पीड़ितों के खातों में वापस करवाई। आज, 04 जून 2025 को पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक और साइबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया।साइबर क्राइम थाना की टीम:श्री सजनू यादव, प्रभारी निरीक्षककांस्टेबल ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादवहेड कांस्टेबल कृष्णकुमार सिंहकांस्टेबल पीयुषनाथ तिवारीकांस्टेबल उमेश यादवकांस्टेबल संतोष शर्मापुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता और पीड़ितों में विश्वास बढ़ा है।
Also Read: Maharajganj News: फरेन्दा पुलिस ने वांछित अभियुक्त मो. हसन को गिरफ्तार किया