सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर का लाइव प्रसारण सिद्धार्थ नगर में भी देखा गया।
लाइव प्रसारण में मा. सांसद डुमरियागंज श्री जगदंबिका पाल, मा. विधायक कपिलवस्तु श्री श्याम धनी राही एवं श्री विनय वर्मा (पूर्व विधायक/प्रमुख नेता) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाअधिकारी उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित जन ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई योजनाओं की सराहना की और इसे प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह पहल प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।