रिपोर्ट /धर्मेन्द्र पाण्डेय
Sitapur News: महोली कोतवाली क्षेत्र में बकरा चोर गैंग ने एक रात में दो गांवों में तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने कुल 70 हजार रुपए कीमत के 6 बकरे चुराए। गांव में लगे सीसीटीवी में एक सफेद कार दिखाई दी है।
पकरिया पाण्डेय गांव में अनिल गौतम के घर से 35 हजार रुपए कीमत की दो बकरियां और एक बकरा चोरी हुआ। इसी गांव में सुमन के घर से 15 हजार रुपए का एक बकरा चुराया गया।
कचूरी गांव में सुशीला के घर से 20 हजार रुपए कीमत के दो बकरे चोरी हुए। सीसीटीवी फुटेज में यूपी 78 एसी 6310 नंबर की सफेद कार दिखी है।
इससे पहले गुरुवार को इसी गैंग ने गजपतीपुर गांव में मजीद के घर का ताला तोड़कर सवा लाख रुपए की सात बकरियां और तीन बकरे चुराए थे। उस दिन भी सीसीटीवी में सफेद कार कैद हुई थी।
पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार चौबे के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
Also Read: सीतापुर: जल जीवन मिशन की पानी टंकी का उद्घाटन, बनियामाऊ में गौ आश्रय का निरीक्षण