बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान: मसूद अजहर के परिवार के खात्मे पर बोले, ‘रोने के लिए छोड़ना जरूरी था’

छतरपुर,मध्य प्रदेश: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने 6-7 मई को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया। इस कार्रवाई पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “सेना ने सिंदूर का जवाब सिंदूर से दिया। मसूद अजहर को अब अपनों का दर्द पता चलेगा।” उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और सेना को धन्यवाद दिया।

मसूद को सबक

शास्त्री ने मसूद अजहर के बयान “मैं भी मर जाता” पर तंज कसते हुए कहा, “रोने वाला कोई तो चाहिए। उसे अब महसूस हो कि परिवार उजड़ने का दर्द क्या है।” उन्होंने कहा कि मसूद ने अनगिनत परिवारों की खुशियां छीनीं, और सेना की यह कार्रवाई जरूरी थी। शास्त्री ने चेतावनी दी, “ये तो सिंदूर था, मंगलसूत्र का जवाब बाकी है।”

पाकिस्तान को चेतावनी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान पर शास्त्री ने कहा, “पहले पाकिस्तान आतंकवाद को छोड़े, फिर भारत पीछे हटेगा। यह भारत की शेरनियों की दहाड़ थी, शेरों की दहाड़ बाकी है।” उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय सेना आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देगी, जो वैश्विक खतरा बना हुआ है।

हमले का प्रभाव

22 अप्रैल के पहलगाम हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में यह कार्रवाई की गई। पाकिस्तान ने 26 मौतों और 40 से ज्यादा घायलों की पुष्टि की, जबकि भारतीय खुफिया सूत्रों ने 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए थी, और कोई सैन्य ठिकाना निशाना नहीं बना।

Also read: मुस्लिम गैंग’ की खौफनाक साजिश, हिंदू छात्राओं के वीडियो पॉर्न साइट्स पर बेचने का षड्यंत्र

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *