मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के हटनी गांव में दहेज की मांग को लेकर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दो बच्चों की मां संगीता देवी की उसके पति रणजीत साह, ससुर और जेठ ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारे शव को आम के बगीचे में जला रहे थे, तभी मायके वाले पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मारपीट की सूचना दी थी संगीता ने
संगीता ने रविवार सुबह अपने भाई और पिता को फोन पर बताया कि ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ ससुराल के लिए निकले, लेकिन तब तक हत्यारों ने संगीता की हत्या कर शव जलाना शुरू कर दिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को 112 और स्थानीय थाने पर कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
घोघरडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और अर्ध जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संगीता के दो छोटे बच्चे हैं, जिन्हें लेकर ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
Also read: मैनपुरी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, मुजफ्फरनगर में दो बदमाश गिरफ्तार
परिजनों की मांग
संगीता के भाई ने बताया कि उनका परिवार हीरोपट्टी गांव का है और पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं। उन्होंने हत्या का आरोप रणजीत साह, उसके ससुर और जेठ पर लगाया। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और बच्चों की बरामदगी की मांग की है।