नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कश्मीर पर दिए गए हालिया बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को खाली करना ही पड़ेगा।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कश्मीर को पाकिस्तान की “जुगुलर वेन” (जगुलर नस) बताया था, जिस पर पलटवार करते हुए जायसवाल ने कहा, “विदेशी चीज़ भारत की नस कैसे हो सकती है?” उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।
भारत पहले भी संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर पूरी तरह भारत का आंतरिक विषय है और पाकिस्तान के दावे पूरी तरह निराधार और अस्वीकार्य हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, “अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले अवैध क्षेत्रों को खाली करे और वहां के लोगों को उनके अधिकार लौटाए।”
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की जमकर तारीफ, टैरिफ और व्यापार पर हुई चर्चा
असीम मुनीर का कश्मीर को लेकर उकसावे भरा बयान
-
जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर को लेकर उकसावे भरा बयान दिया था।
-
भारत का यह जवाब पाकिस्तान के लगातार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की रणनीति पर सीधा वार माना जा रहा है।
-
पीओके को लेकर भारत पहले भी संसद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चुका है कि वह भारत का ही हिस्सा है और उसे वापस लिया जाएगा।