वक्फ कानून पर बंगाल में सियासी घमासान और हिंसा ममता बनर्जी बोलीं- राज्य में नहीं होगा लागू

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उपजे विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकार इस कानून को लागू नहीं करेगी। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की नीति बताते हुए कहा कि टीएमसी इसका समर्थन नहीं करती और राज्य में यह कानून लागू नहीं होगा।

शांति की अपील, दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लंबी पोस्ट साझा करते हुए ममता ने सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए दंगे भड़काना गलत है और उनकी सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़

इधर मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। जलांगी बीडीओ कार्यालय और रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः  तमिलनाडु में बीजेपी-AIADMK गठबंधन की दिशा में नए कदम

एनआईए जांच की मांग, सुवेंदु अधिकारी ने लिखा पत्र

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हिंसा को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि रेलवे जैसे राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है।

पुलिस का सख्त रुख, अफवाहों से बचने की अपील

पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। पुलिस ने धारा 163 लागू कर दी है और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन: पीएम मोदी ने डीएमके पर साधा निशाना, कहा- एनडीए ने तमिलनाडु को दिए तीन गुना फंड 

अभी भी तनावपूर्ण हैं हालात

राज्य में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ममता सरकार एक ओर जहां शांति की अपील कर रही है, वहीं भाजपा हिंसा को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रही है।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *