अमेरिका ने चीन पर फोड़ा 125% टैरिफ बम: 75 देशों पर लगे टैरिफ 90 दिन के लिए रोके

नई दिल्लीः अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की। ट्रंप ने कहा कि यह कदम चीन के “विश्व बाजारों के प्रति असम्मान” के जवाब में उठाया गया है और यह तुरंत प्रभावी होगा। इसके साथ ही, उन्होंने 75 अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया, यह दावा करते हुए कि ये देश अमेरिका के साथ व्यापारिक वार्ता करने को तैयार हैं।

भारत टैरिफ वार्ता में सबसे आगे

व्हाइट हाउस में बुधवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत उन देशों में अग्रणी है, जो टैरिफ और व्यापार समझौतों पर अमेरिका के साथ बातचीत करने को उत्सुक हैं। बेसेंट ने इसे ट्रंप की रणनीति का हिस्सा बताया, जिसके तहत चीन पर दबाव बढ़ाया जा रहा है, जबकि अन्य देशों को बातचीत का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह ट्रंप का सुनियोजित कदम है, जिससे वैश्विक व्यापार को नया आकार मिलेगा।”

यह भी पढ़ेंः सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान सहित 14 देशों पर लगाया वीजा प्रतिबंध >

चीन पर बढ़ा दबाव, बाजार में उछाल

चीन पर भारी टैरिफ के फैसले से जहां दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध तेज होने की आशंका है, वहीं 75 देशों पर टैरिफ रोकने से वैश्विक बाजारों में राहत देखी गई। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को तेज उछाल दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत जैसे देशों के लिए निर्यात के नए अवसर खोल सकता है, हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी का जोखिम भी बना हुआ है।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *