जालौर से भैरू सिंह खेतलावास की रिपोर्ट
राजस्थान के जालौर के सायला तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास में राजस्थान दिवस के अवसर पर पारम्परिक वेशभूषा के साथ राजस्थानी भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम एव कई प्रतियोगिताए आयोजित की गई

राजस्थान सरकार की नई पहल के तहत हुए कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान की स्थापना दिवस 30 मार्च के अवसर हर वर्ष राजस्थान दिवस प्रदेश में धुमधाम से मनाया जाता है, इस वर्ष राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग ने नई पहल करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में सभी विधार्थियो एवं शिक्षको को पारम्परिक वेशभूषा में विधालय आकर राजस्थानी भाषा में कार्यक्रम आयोजित कर राजस्थान दिवस को मनाने का निर्णय लिया , इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतलावास के विधार्थी एवं शिक्षक पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये |
विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह , खिले चेहरे
राजस्थान दिवस पर पर विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, सभी विधार्थी पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये , तथा शिक्षक धोती और राजस्थानी पाग पहन कर आये तथा राजस्थानी भाषा में बातचीत करते नजर आये , खमागणी और राम राम शब्दों का उच्चारण करते नजर आये |

राजस्थान दिवस पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित
राजस्थानी वेशभूषा में सजे धजे विधार्थियों ने राजस्थान दिवस पर जालौर का प्रसिद्ध ढ़ोल थाली नृत्य , राजस्थानी घुमर , जालौर की प्रसिद्ध गैर नृत्य , तथा राजस्थानी गीत , भाषण , कविता वाचन का आयोजन किया साथ ही राजस्थानी शब्दावली और राजस्थानी कहावतो से भी परिचय करवाया |

कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सभी विधार्थियों के साथ संस्था प्रधान सुरेश कुमार परिहार , कार्यक्रम प्रभारी और राजस्थानी भाषा में मंच संचालनकर्ता तेजा राम, अध्यापक कृष्ण कुमार जिनांगिल, अरविन्द पारंगी, भानुमती कँवर, निर्मला कंवर , गेबा राम चौधरी, जगा राम चौधरी, सत्य प्रकाश जी , मला राम, पदमा राम चौधरी, छगनलाल जीनगर ,सीता राम ,दिनेश कुमार , गलबा राम ,मठार खान, नेता राम तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे |