Edited By: Agam Tripathi
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर की 251 ग्राम पंचायतों में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण अभियान के तहत 291 किमी क्षेत्र में 7,000 पौधे लगाए गए। उत्तर प्रदेश सरकार के 37 करोड़ पौधारोपण लक्ष्य का हिस्सा यह कार्यक्रम खेसरहा की फरीदाबाद ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि सुनील कुमार विश्वकर्मा ने इसे हरित भविष्य की नींव बताया। सांसद जगदंम्बिका पाल ने जनभागीदारी पर जोर दिया, जबकि विधायक जय प्रताप सिंह ने इसे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ मील का पत्थर करार दिया। नोडल अधिकारी एस.वी.एस. रंगाराव ने पौध संरक्षण की योजना की जानकारी दी। फलदार और छायादार पौधों का रोपण हुआ। ग्रामीण, छात्र, और स्वयंसेवी संगठन शामिल रहे।