महाकुंभ-2025
प्रयागराज। धर्म संसद के फैसले-सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, इसे हिंदू अधिनियम 2025 के नाम से जाना जायेगा, सनातन हिंदू बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित होगा, सभी धर्माचार्यों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर इसे पारित किया।
11 सदस्यों के अध्यक्ष मंडल का होगा गठन। चारों संप्रदायों के प्रमुख जगतगुरु,तीन सदस्य-सनातनी अखाड़ों के प्रमुख। एक सदस्य-संरक्षक मंडल द्वारा नामित..
तीन सदस्य-प्रमुख संत, कथावाचक और धर्माचार्य..
सनातन बोर्ड के कार्य-
मठ-मंदिरों को सरकार से मुक्त कराना।
मठ-मंदिरों में गौशाला और गुरुकुल की स्थापना।
मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति..
सनातन धर्म से जुड़े गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता..
लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए काम !!
संवाददाता ~ प्रयागराज