शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम शोहरतगढ़ कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च  निकाला। इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गुजरते रहे। मार्च की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई और यह भारत माता चौक, पुलिस बुथ, गढ़ाकूल होते हुए तिरंगा चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ। अल्ताफ हुसैन, डॉक्टर सरफराज, नवाब खान सहित मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। शांति और एकता का संदेश देते हुए लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। आदर्श थाना शोहरतगढ़ के कस्बाइंचार्ज राम शंकर पाण्डेय, हरिराम यादव के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, जिसने पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने मे अहम भूमिका निभाई।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *