विधायक विनय वर्मा ने अगया कला में अंत्योष्टि स्थल का किया भूमिपूजन, ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर दिए समाधान के आश्वासन

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर – शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने आज विकासखंड बर्डपुर अंतर्गत पंचायत सामुदायिक भवन अगया कला में अंत्योष्टि स्थल के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

भूमिपूजन के उपरांत आयोजित स्थलीय सभा को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनसुविधाओं के विस्तार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव तक विकास की योजनाएं पहुंचा रही है और सभी जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

सभा के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समुचित समाधान का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में राम दास मौर्य, हरीराम निषाद (जिलाध्यक्ष, निषाद पार्टी), प्रदीप कमलापुरी (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ), ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल करीम, रिजवान अहमद, काशान अहमद, रामप्यारे राम सुमेर, निसार अहमद, अब्दुल रहीम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *