वरिष्ठ पत्रकार की सक्रमणीय भूमि पर दबंग कर रहे अवैध कब्जा,क्षेत्रीय विधायक को रिश्तेदार बताकर दबंग भूमिधर को दे रहे हरिजन एक्ट की धमकी
सीतापुर। थाना मछरेहटा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेरियाकोडर निवासी वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र श्रीवास्तव आदि की पैतृक सक्रमणीय भूमि पिता व ताऊ के द्वारा विपक्षी गणों को बटाई पर दी थी पिछले पांच वर्षों से बटाई का अनाज भी,कुछ होता नही है यह कहकर नहीं दिया इसके साथ यूकेलिप्टस के पेड़ो को भी कई बार कटवा लिया जब कहा गया तो लड़ाई करने पर अमादा हो गए विगत 10 मई को थाना दिवस में भूमिधर के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल रामकुमार मौके चिन्हांकित कर रहे थे इतने में विपक्षी दिनेश पुत्र पतिराखन , रामसहाय पुत्र पतिराखन, छोटकन्ने पुत्र भूधर, राकेश कुमार पुत्र पतिराखन आदि गाली गलौज करने लगे लड़ाई पर अमादा हो गए पत्रकार द्वारा डायल 112 पर था थाना प्रभारी मछरेहटा को सूचना दी जब पुलिस पहुंची तब मामला शांत हुआ आए दिन हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते रहते है। बताते चले विपक्षी गण क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव का अपना रिश्तेदार बताकर धमकाते है और कहते है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिसके कारण पत्रकार परिजनों के साथ गांव में ही निवास करता है,डरा हुआ है। जिससे पत्रकार ने जिलाधिकारी सीतापुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।