लहरपुर बिसवाँ मार्ग के मध्य बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की टक्कर से खार्जा में पलटी
सीतापुर।लहरपुर-बिसवां मार्ग पर रात करीब 12 बजे एक ट्रक और बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा सकरन थाना क्षेत्र के भिठमनी और महाराज नगर के बीच हनुमान मंदिर के पास हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्राली खाई में जा गिरी। ट्रक (UP 42 BT 1539) के ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों वाहनों के चालक और अन्य लोग सुरक्षित हैं।
सकरन थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा ने रात में ही मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर लहरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।