जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना 89वे दिन जारी, रणोदर के लोगो ने दिया ज्ञापन
जिला जिला रद्द होने के बाद सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में शुरू आंदोलन गुरुवार को 89 वे दिन जारी रहा।
इस दौरान एडीएम दौलतराम चौधरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम पर रनोदर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज 89वें दिन धरना जारी है। सरकार समझ ले जो सांचौर जिले को निरस्त किया है । जिसको नियमानुसार बहाल कर दे। सेवानिवृत अध्यापक केसाराम मेहरा धमाना ने धरने का संचालन किया । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे,