निस्तारण न होने से किसानों में रोष व्याप्त,होगी किसान पंचायत
सीतापुर/पूर्व में दिए गए ज्ञापनों का निस्तारण न होने के कारण किसान पंचायत के लिए जिलाधिकारी को आरती राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ने दिया नोटिस।ग्राम चंदन पारा में 09 जुलाई को होगी किसान पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने की संभावना है। विकास खंड एलिया क्षेत्र के ग्राम चंदनपारा निवासी माखन लाल पुत्र महादेव की 78/3 रकवा 0.591हेक्टियर है गाटा संख्या 78 मि. है जिसमे करीब एक दर्जन किसान अपनी अपनी जमीन के मालिक हैं।गाटा संख्या 78/1 रकवा 0.455 बंजर भूमि दर्ज है। 78/1में रकवा 0.105 हे.उमाशंकर और शुष्माकांत पुत्रगण अगतराम के नाम दर्ज है उक्त गाटा संख्या में पानी को टंकी बनी हुई है। 0.445हे. खेल ले मैदान के लिए चिन्हित है और 300हे.से अधिक में पानी को टंकी बनी हुई है इसके बावजूद पीड़ित माखन को लेखपाल,ग्राम प्रधान के द्वारा परेशान किया जा रहा है स्वामित्व की जमीन से बे दखली की धमकी दी जा रही है जांच कराकर लेखपाल,ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की माग की गई थी सीतापुर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा आरती राठौर जी के नेत्रत्व में कार्यवाही के लिए अवगत कराया गया लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। पूर्ण आशा है को आप निस्तारण करेंगे इस आशा के साथ आपको अवगत कराना है कि सीतापुर में माननीय कांशीराम कालोनी में सैकड़ों लोग आवंटित आवास को किराए पर दिए हुए हैं कई दर्जन खाली पड़े है जांच कर सभी आवास खाली कराकर गरीबों में आवंटित करने की मांग की है। कुछ लाभार्थियों के नाम आवास आवंटित हुए लेकिन अभी तक मुहैया नहीं कराए गए। केवल हर बार अश्वासन दिया जाता है।गरीब पत्र आवास के लिए सालों से भटक रहे हैं अभी तक कालोनी उपलब्ध नहीं हो पाई,कालोनी दिलाने का कष्ट करें। विकास खंड मिश्रिख के ग्राम तेलियानी में शारदा देवी के मकान के सामने दबंगों ने इंटरलाकिंग को जबरन उखाड़ कर ऊंचा कर दिया है जिससे घर का पानी और बरसात का पानी अधिक भर जाता है आवागवन बंद हो जाता है कई बार थाना और तहसील प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ।और मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों में कोर्स अलग अलग चल रहे हैं जो बहुत ही मंहगे है फीस भी अधिक वसूली जा रही है हर स्कूल में सरकारी किताबे चलाने की मांग की है।जल्द ही निस्तारण और कार्यवाही करने की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ।दिनांक 20 मई 2025को पत्रांक संख्या 18 पुनः जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। निस्तारण न होने पर किसान पंचायत के लिए नोटिस दी गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा आरती राठौर,माखन लाल,मनोज कुमार,रउफ अंसारी,हसीना बानो सहित सैकड़ों किसान मजदूर भाई बहन उपस्थित रहे।